‘यह क्या किया तूने समीर दाऊद वानखेड़े?’- फर्जीवाड़े को लेकर नवाब मलिक ने फिर फोड़ा ‘फोटो बम’: जगजाहिर हो चली एनसीपी नेता नवाब मलिक और एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े के बीच वर्चस्व की लड़ाई में अब मलिक ने फोड़ा एक और ‘फ़ोटो बम’, समीर वानखेड़े की पहली शादी की एक कथित तस्वीर शेयर की है नवाब मलिक ने, जिसमें वह जालीदार टोपी पहने हैं और एक काज़ी के साथ बैठे दिख रहे हैं, इस तस्वीर को शेयर कर मलिक ने एक बार फिर दावा किया कि समीर वानखेड़े ने सरकारी नौकरी पाने के लिए बनवाया था फर्जी जाति प्रमाणपत्र, तस्वीर शेयर करते हुए नवाब मलिक ने लिखा- ‘कबूल है, कबूल है, कबूल है…यह क्या किया तूने Sameer Dawood Wankhede?’, इससे पहले वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी शबाना कुरैशी की तस्वीर के साथ ही उन दोनों का निकाहनामा भी ट्वीट कर चुके हैं नवाब मलिक, मलिक का दावा है कि दोनों की शादी हुई है इस्लामिक रीति-रिवाज से, वहीं समीर वानखेड़े लगातार इन आरोपों को करते आए हैं खारिज

fevpnucwqayzr5b
fevpnucwqayzr5b

Leave a Reply