विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा बन रहीं बनर्जी का दिल्ली दौरा, पीएम मोदी सहित कई नेताओं से करेंगी मुलाकात: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से दिल्ली के दौरे पर, 22 से 25 नवंबर तक दिल्ली में ही रहेंगी ममता बनर्जी, संसद के शीतकालीन सत्र से पहले वो विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कवायद में जुटीं हैं बनर्जी, कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के बाद अब लोग ममता बनर्जी को मान रहे हैं विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा, लगातार विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रही हैं बनर्जी, इस साल मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली का ये दूसरा दौरा है ममता बनर्जी का, दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम भी है बनर्जी का, इसके अलावा बंगाल के ममालों को लेकर वो कई केंद्रीय मंत्रियों से भी कर सकती हैं चर्चा, हाल ही में किसानों को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए बधाई देते हुए बनर्जी ने कहा था- भारतीय जनता पार्टी ने जिस ‘क्रूरता’ से व्यवहार किया, उससे वे विचलित नहीं हुए

mamta banerjee and pm meet 1627388616
mamta banerjee and pm meet 1627388616

Leave a Reply