लखनऊ में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- पहले बने MSP गारंटी कानून, शहीद किसानों का स्मारक: यूपी चुनाव से पहले लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के ऐलान के बाद है यह पहली महापंचायत, इको गार्डन में भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत भी हैं मौजूद, टिकैत का बयान- ‘तीन कृषि कानूनों के अलावा किसानों के अभी और हैं कई मसले, उन किसानों का क्या जो आंदोलन में हो गए शहीद, शहीद किसानों के लिए बनाया जाए स्मारक, बने MSP गारंटी कानून और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को किया जाए बर्खास्त, सरकार से टेबल पर बैठकर बातचीत के बाद ही होगी घर वापसी, मोर्चा से जुड़े नेताओं की दलील है कि शीत कालीन सत्र में बिल रद्द होने का वह लोग करेंगे इंतजार’, लखनऊ की महापंचायत के साथ मोर्चा के लोग सरकार पर इसको लेकर और ज्यादा दबाव बनाने की कर रहे हैं तैयारी, इस पंचायत में 200 से ज्यादा किसान संगठन होंगे शामिल

लखनऊ में किसान महापंचायत
लखनऊ में किसान महापंचायत

Leave a Reply