झारखंड विधानसभा में ‘नमाज vs हनुमान चालीसा’, मानसून सत्र के दूसरे दिन BJP का जोरदार हंगामा: झारखंड की राजनीति में ‘नमाज vs हनुमान चालीसा’ को लेकर सियासत हुई गर्म, हाल ही में मानसून सत्र के पहले दिन झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के अलग से कमरा किया गया था आवंटित, जिसके बाद सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष हुए आमने-सामने, मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को इस मुद्दे पर सदन में हुआ जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जय श्री राम के नारे लगाते बीजेपी विधायक पहुंचे वेल में, बीजेपी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से कार्यस्थगन पढ़ने की उठाई मांग, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक सदन के बाहर झाल-बजाते और हरे राम-हरे कृष्णा का नारा लगाते आए नजर, बीजेपी ने कहा- ‘जब तक नमाज के लिए कमरा आवंटन के आदेश को नहीं किया जाता रद्द, तब तक जारी रहेगा यह विरोध’

झारखंड विधानसभा में 'नमाज vs हनुमान चालीसा'
झारखंड विधानसभा में 'नमाज vs हनुमान चालीसा'

Leave a Reply