मिल गए जैकी, मान गए सोलंकी!, जिला प्रमुख क्राइसिस पर जयपुर से दिल्ली तक नेताओं के घनघनाए फोन: जयपुर जिला प्रमुख चुनाव का घमासान, बीजेपी की सेंध के बाद चेते कांग्रेस के रणनीतिकार, क्राइसिस मैनेंजमेंट में जुटे महेश जोशी सहित कई दिग्गज, लापता चल रहे प्रत्याशी जैकी कुमार का लगाया गया पता, साथ ही विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के भी मानने की चल रही सूचना, अब केवल बागी रमा देवी ही बताईं जा रही है बीजेपी के साथ, कांग्रेस की बागी रमा देवी को बीजेपी ने बनाया है अपनी ओर से जिला प्रमुख का उम्मीदवारों, लेकिन जब तक नहीं होगी वोटिंग कांग्रेस कैंप में लगी रहेगी धुकधुकी, सूत्रों का दावा- जयपुर से दिल्ली तक घनघना गए फोन, अशोक गहलोत और अजय माकन के बीच हुई बात, माकन ने इस बगावत को लेकर जताई नाराजगी, माकन ने पूरे मसले की मांगी रिपोर्ट, वेदप्रकाश सोलंकी सहित सभी से की गई बात, इसके बाद कांग्रेस का क्राइसिस कंट्रोल में आने की सूचना, जैकी कुमार ने वार्ड नंबर 18 से जिला परिषद सदस्य का जीता है चुनाव जीता, ‘जैकी’ चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के हैं नजदीकी, जैकी कुमार नहीं थे कांग्रेस की बाड़ाबंदी में, सूत्रों का कहना था कि जैकी कुमार बताए जा रहे बीजेपी के संपर्क में

जयपुर जिला प्रमुख पर कांग्रेस का क्राइसिस कंट्रोल में!
जयपुर जिला प्रमुख पर कांग्रेस का क्राइसिस कंट्रोल में!

Leave a Reply