जोधपुर कांग्रेस में ठंडी पड़ी बगावत!, लेकिन ट्रैफिक के चलते नाम वापस नहीं ले पाईं मुन्नी-नेहा: जोधपुर जिला प्रमुख पद चुनाव पर लीला मदेरणा की जीत लगभग तय, मान मनोव्वल के बाद मानी मुन्नी देवी और नेहा चौधरी, जयपुर के बाद जोधपुर में हुई थी बगावत, जोधपुर से कांग्रेस के लिए आ रही है अच्छी खबर, लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस में बनी सहमति, मुन्नी देवी ने नामांकन वापस लेने का लिया था फैसला, नामांकन वापस लेने के लिए लीला मदेरणा के साथ पहुंचीं थी मुन्नीदेवी और नेहा चौधरी, लेकिन नाम वापस लेने का समय हो चुका था पूरा, नेहा चौधरी और मुन्नी देवी वापस नहीं ले पाई नाम, ट्रैफिक में फंसी थी नेहा और मुन्नी देवी की गाड़ियां, लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान का किया ऐलान, जिला सह प्रभारी प्रशांत बैरवा मौके पर हैं मौजूद

भारी ट्रैफिक के चलते नाम वापस नहीं ले पाईं मुन्नी और नेहा
भारी ट्रैफिक के चलते नाम वापस नहीं ले पाईं मुन्नी और नेहा

Leave a Reply