मेरे हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोका, मुजफ्फरनगर के लिए नहीं भरने दिया जा रहा उड़ान- अखिलेश का आरोप: उत्तरप्रदेश चुनाव का रण, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट- ‘मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोका गया, नहीं जाने दिया जा रहा है मुज़फ़्फ़रनगर, जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से हैं उड़े, हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश, जनता सब समझ रही है…’ अखिलेश यादव को आज करीब 1 बजे मुजफ्फरनगर में RLD के जयंत चौधरी के साथ करनी थी प्रेसवार्ता, गठबंधन की सीटों के बारे में और जाटों की अमित शाह के साथ बैठक के बाद अहम मानी जा रही थी प्रेसवार्ता, अखिलेश को दिल्ली से जाना था मुजफ्फरनगर, अखिलेश के हेलिकॉप्टर को रोका गया दिल्ली में, मुजफ्फरनगर के लिए नहीं भरने दी जा रही उड़ान, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर साजिश का लगाया है आरोप

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर साजिश का लगाया है आरोप
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर साजिश का लगाया है आरोप
Google search engine