राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने का मामला, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का आया बड़ा बयाना, राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर मोदी सरकार पर गरजे बेनीवाल, शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निर्देश पर लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने की दी थी जानकारी, वही अब इस पर RLP मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, बेनीवाल ने कहा- लोकसभा सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था का है अपमान ,ऐसे फैसले से यह लग रहा है की प्रधानमंत्री मोदी अब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वाली गलती दोहराने की ओर जा रहे है !, प्रधानमंत्री के दबाव में ही जल्दबाजी में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का लिया गया फैसला, चुंकि सजा के बाद चुने हुए जन प्रतिनिधि को उच्च या उच्चतम न्यायालय में अपील करने के लिए एक माह का समय दिया जाना उचित था परंतु आनन-फानन में यह निर्णय लिया गया जिसकी मैं निंदा करता हूं और यह मामला केवल राहुल गांधी तक सीमित नही है,ऐसा निर्णय लोकतंत्र की हत्या है ! चुंकि यदि कोई जन प्रतिनिधि जनता के हक के लिए आंदोलन करता है और ऐसे मामले में उसपे मुकदमा दर्ज होता है और सजा होती है तब राजनैतिक दुर्भावना तथा राजनैतिक दबाव में विधानसभा और लोक सभा द्वारा जल्दबाजी में संबंधित सांसद या विधायक की सदस्यता समाप्त करने का फैसला ले लेना उचित कदम नहीं ह।