Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरपिता के जनाजे में पीछे पैदल चला मेरा भाई, संसद में हुआ...

पिता के जनाजे में पीछे पैदल चला मेरा भाई, संसद में हुआ माता-पिता का अपमान – प्रियंका गांधी

राहुल गांधी मामले में एक्टिव मोड में कांग्रेस, देशभर में संकल्प सत्याग्रह में पार्टी ने झोंकी ताकत, आंदोलन का केंद्र बिंदू रही प्रियंका गांधी, 32 साल पिता की पुरानी कहानी सुनाकर दिया इमोशनल भाषण, खरगे ने साधा मोदी पर निशाना

Google search engineGoogle search engine

Priyanka Gandhi thundered on Modi government: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने देशभर में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह किया. देशभर में पूरी पार्टी एक्टिव नजर आई और सभी नेताओं ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा. दिल्ली के राजघाट पर हुए सत्याग्रह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केंद्र बिंदू के तौर पर नजर आई जिन्होंने परिवारवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

प्रियंका गांधी ने 32 साल पुरानी कहानी सुनाते हुए इमोशनल भाषण दिया और कहा कि संसद में मेरी मां और शहीद पिता के जनाजे के पीछे पैदल चलने वाले मेरे भाई को मीर जाफर कहकर बीजेपी ने अपमान किया है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने से साबित होता है कि कितनी डरी हुई है बीजेपी!

मेरे शहीद पिता का संसद में किया जाता है अपमान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मेरे परिवार ने इस देश के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है. इसके बाद भी मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है. शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है, उन्हें मीर जाफर कहा जाता है. मेरी मां का अपमान किया जाता है. आपके मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं. आपके प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते. उस समय आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती.

प्रियंका गांधी ने जारी रखते हुए कहा कि जो लोग सोचते हैं कि हमको अपमानित करके डराएंगे, धमकाएंगे और हम पर तमाम एजेंसियां लगाकर छापे मरवाएंगे तो भी हम सभी मजबूती से लड़ते रहेंगे. हम लगातार इस लोकतंत्र के लिए लड़ते रहेंगे.

32 साल पुरानी कहानी सुनाकर परिवारवाद पर बीजेपी को घेरा

प्रियंका गांधी ने मंच को संबोधित करते हुए अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 32 साल पुराने अंतिम संस्कार का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, ‘साल 1991 में मेरे पिता का शव तीन मूर्ति से निकल कर जा रहा था. उस दौरान मैं अपनी मां और भाई के साथ गाड़ी में बैठी थी, क्योंकि सुरक्षा का मुद्दा था. सामने से भारतीय सेना का एक ट्रक फूलों से लदा हुआ आगे बढ़ रहा था, जिसमें मेरे पिता का शव रखा हुआ था. काफिला कुछ दूर ही गया तभी राहुल कहने लगे कि उनको पैदल इस यात्रा में जाना है, तब मां ने उन्हें रोका क्योंकि सुरक्षा का मामला था, लेकिन वो नहीं माने और सेना के पीछे चलने लगे थे. कड़ी धूप में भी वो पैदल चलते रहे और 500 गज तक चलने के बाद उनके शहीद पिता का अंतिम संस्कार किया गया था. उस शहीद के पिता को भरी संसद में अपमानित किया गया. उस शहीद की मां और बेटे को अपमानित किया गया. उस समय आप पर कोई केस नहीं होता, कोई आपको सदन से बाहर नहीं निकालता, आपको जेल नहीं होती.’

यह भी पढ़ें: चाहे मुझे मारें, पीटें या डाल दे जेल में, मैं डरूंगा नहीं, गांधी कभी माफी नहीं मांगता…- राहुल

इस किस्से को सुनाते हुए प्रियंका ने कहा कि एक पिता के चले जाने के बाद उनका बेटा ही उनकी पगड़ी पहनता है और परंपरा को आगे बढ़ाता है. ऐसे में आप परिवारवाद बोलकर इसका अपमान करते हैं, लेकिन आप पर कोई मुकदमा दर्ज क्यों नहीं होता है. उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि अगर आप इसे परिवारवाद कहते हैं, तो भगवान राम कौन थे. क्या वे परिवारवादी थे. क्या पांडव परिवारवादी थे. क्या हमें शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के शहीद हुए हैं.

भगोड़ों के लिए बोला तो आपको दर्द क्यों हुआ – खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी मंच को संबोधित किया. खरगे ने कहा कि राहुल गांधी ने एक भाषण दिया जिसके चलते उन्हें सजा हुई, लेकिन मोदी जी ने तो न जाने कितने भाषण गांधी परिवार और कांग्रेस के खिलाफ दिए, उन पर तो कब का मानहानि का केस लगाकर शिक्षा देनी चाहिए थी. खरगे ने जारी रखते हुए कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोक्सी व ललित मोदी सभी ओबीसी हैं लेकिन ये तो देश का पैसा लूट कर भाग गए. अगर ये भगोड़े हैं और राहुल गांधी ने भगोड़ों को लेकर बोला तो फिर आपको दर्द क्यों हो रहा है.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img