चाहे मुझे मारें, पीटें या डाल दे जेल में, मैं डरूंगा नहीं, गांधी कभी माफी नहीं मांगता…- राहुल

सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का मोदी-अदाणी पर हमला, बोले-अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले मुद्दे से ध्यान भटकाया गया. उसके बाद मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया, मैं संसद के अंदर हूं या नहीं. मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा.

rahul gandhi on modi
rahul gandhi on modi

Rahul Gandhi’s attack on PM Modi and Adani: जब से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई है तब से देश की राजनीति में एकदम से उबाल आ गया है, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने राहुल गांधी के समर्थन में मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वही इस मामले को लेकर कल AICC में हुई कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक हुई थी, जिसमे आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई थी. अब आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा से सदस्यता जाने के बाद मुखर अंदाज में पत्रकारों से रूबरू हुए. राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गौतम अदाणी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बड़ा सवाल पूछते हुए कहा कि अदाणी की कंपनियों में 20 हज़ार करोड़ रुपए कहा से आए? मोदी अडानी का रिश्ता पुराना है. मैं ये सवाल उठाता हूं, इसलिए मेरी सदस्यता खत्म की गई. मैं सावरकर नहीं, गांधी हूं, डरूंगा नहीं, सदस्यता खत्म करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं सवाल पूछता रहूंगा.

शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. मेरा एक ही सवाल था, गौतम अदाणी की कंपनी में 20 हज़ार करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किसने किया है. यह अदाणी जी का पैसा नहीं है. ये 20 हज़ार करोड़ किसके है, ये सवाल मैन पूछा था. अदाणी ओर मोदी के रिश्ते के बारे में मैंने सदन में डिटेल में बोला था, मोदी-अदाणी इन दोनों के रिश्ते पुराने है. राहुल ने आगे कहा कि मोदी-अदाणी के प्लेन की फोटो मैंने संसद में दिखाई थी, किस तरह मोदी अदाणी के प्लेन में आराम से बैठे थे. वही PM मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले मुद्दे से ध्यान भटकाया गया. उसके बाद मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:  पायलट के पीछे ही पड़े रहोगे क्या? पितामह बन सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा गहलोत को- खाचरियावास

राहुल गांधी ने आगे स्पीकर ओम बिरला पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैंने डिटेल में स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी, चिट्ठी का कोई असर नहीं हुआ. मैंने दूसरी चिट्ठी लिखी उसका भी कोई असर नहीं हुआ, उनका कोई जवाब नहीं आया. प्रेस वार्ता में राहुल ने आगे कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया गया, इसके बाद मैं खुद स्पीकर के पास गया, मैंने कहा मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा, मेरी चिट्ठी का जवाब नहीं दिया जा रहा है, इस पर स्पीकर जी मुस्कुराए ओर कहा यह नहीं हो पाएगा.

आगे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी मेरी अगली स्पीच से डरे हुए है, मेरी अगली स्पीच अदाणी पर क्या होगी, इससे पीएम मोदी डरे हुए है, इसलिए मेरी सदस्यता खत्म की गई है. आखिर कहां से अचानक 20 हज़ार करोड़ रुपए आए यह सवाल मैं पूछता रहूंगा. सदस्यता खत्म करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि इस देश ने मुझे सब कुछ दिया है, प्यार, इज्जत दी है. मैं डरूंगा नहीं, चाहे मुझे मारे, पीटे या जेल में डाल दे. मैं किसी से नहीं डरता हूं, डरना मेरा ऐसा इतिहास नहीं है. मैं सवाल पूछता रहूंगा. मेरा नाम सावरकर नहीं है, गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगते है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने से साबित होता है कि कितनी डरी हुई है बीजेपी!

राहुल गांधी ने सदस्यता खत्म करने के सवाल पर कहा कि मोदी जी ने ये जो सदस्यता खत्म करने का काम किया है इसका सबसे बड़ा फायदा विपक्ष को होगा. अदाणी जैसे भ्रष्ट व्यक्ति को मोदी जी क्यों बचा रहे है, देश इस बात को जान चुका है. कई विपक्षी दलों ने भी मेरा साथ दिया है, हम सभी मिलकर काम करेंगे. बीजेपी ने कहा अदाणी पर आक्रमण देश पर आक्रमण है. मोदी- अदाणी के रिश्ते पर मुझे जवाब चाहिए. मैं लोकतंत्र को बचाने के लिए यहां हूं.

आपको बता दे 2019 लोकसभा चुनाव में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक विवादित बयान दिया था कि ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है…’, राहुल के इस बयान से जुड़े मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने गुरुवार दोपहर 12.30 बजे राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी, लेकिन उन्हें 27 मिनट बाद जमानत दे दी गई थी, सजा के 26 घंटे बाद शुक्रवार को उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई,लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए दी इसकी जानकारी दी थी

Leave a Reply