मेट्रो मैन ई. श्रीधरन को केरल चुनाव में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाने के बयान पर मुरलीधरन का यू-टर्न: ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन को केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के बयान पर केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन का यू-टर्न, देर शाम वी मुरलीधरन ने सीएम कैंडिडेट पर कहा- ‘कुछ मीडिया बयान में कहा गया कि ई श्रीधरन केरल में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट होंगे. मीडिया रिपोर्ट में जब मैंने तो इस बारे में मैंने पार्टी अध्‍यक्ष से की बात, पार्टी अध्‍यक्ष ने कहा क‍ि उन्‍होंने नहीं की है ऐसी कोई घोषणा,’ जबकि इससे पहले वी मुरलीधरन ने आज ही ट्वीट कर कहा था- केरल भाजपा ई श्रीधरन जी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करके केरल चुनाव लड़ेगी बीजेपी, हम केरल के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त और विकासोन्मुखी शासन प्रदान करने के लिए माकपा और कांग्रेस को हरायेंगे’

Sreedharan Murildharam 1 M Sixteen Nine
Sreedharan Murildharam 1 M Sixteen Nine
Google search engine

Leave a Reply