बेरोजगारों ने शुरू किया ‘नौकरी नहीं तो वोट नहीं अभियान’, कांग्रेस को वोट न देने की घर-घर जाकर अपील: राजस्थान में बेरोजगारों ने गहलोत सरकार के खिलाफ शुरू किया अभियान, 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए युवाओं ने शुरू किया अभियान, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ‘नौकरी नहीं तो वोट नहीं’ कैम्पन, उपचुनाव वाली सीट राजसमंद से युवाओं ने शुरू किया अभियान, कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं देने के लिए युवाओं ने घर-घर जाकर मतदाओं से अपील करना किया शुरू, जल्द ही अब चारों उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर शुरू होगा यह अभियान, बुधवार को हुई मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक बेरोजगार की मांगों का निरस्तारण नहीं होने से नाराज हैं युवा, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा- हम लोग पिछले लंबे समय से लंबित पड़ी भर्तियों पर नियुक्ति देने के लिए कर रहे हैं आंदोलन, लेकिन मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में हमारी 16 सूत्री मांगों पर सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला लिखित में, सरकार के इस रुख से नाराज होकर राजसमंद जिले से गहलोत सरकार के खिलाफ शुरू किया है ये अभियान, शुक्रवार को उदयपुर की वल्लभनगर सीट और उसके बाद भीलवाड़ा और फिर चूरू की सुजानगढ़ सीट पर भी इसी तरह का चलाएंगे अभियान

Img 20210304 Wa0265
Img 20210304 Wa0265
Google search engine

Leave a Reply