मुख्तार अंसारी-पंजाब सरकार को सुप्रीम झटका, SC ने दिए दो हफ्ते में यूपी की जेल में शिफ्ट करने के आदेश: उत्तरप्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की कस्टडी ट्रांसफर मामले में योगी सरकार की हुई जीत, सुप्रीम कोर्ट ने अगले दो हफ्ते में अंसारी को यूपी की जेल में शिफ्ट करने के दिए आदेश, पंजाब सरकार की दलीलों से कोर्ट नहीं हुआ संतुष्ट और सुन्याय अपना फैसला, अब विशेष कोर्ट करेगा तय की अंसारी को इलाहाबाद या बांदा में से रखा जाए किस जेल में, इससे पहले रूपनगर जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को यूपी सरकार को सौंपने से पंजाब सरकार ने कर दिया था इनकार, 14 बड़े आपराधिक मामलों में यूपी सरकार को अंसारी की कस्टडी की है दरकार, जनवरी 2019 से जबरन वसूली के मामले में पंजाब की जेल में बंद है विधायक अंसारी, माना जा रहा है कि योगी सरकार से बचने के लिए मुख्तार अंसारी ने ले रखी है पंजाब सरकार की शरण