‘सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकि’- क्रूज ड्रग्स केस से हुई वानखेड़े की छुट्टी पर बोले मलिक: आर्यन खान एवं क्रूज ड्रग्स केस से मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की हुई छुट्टी, अब वानखेड़े नहीं करेंगे आर्यन खान सहित 6 अन्य ड्रग्स केस की जांच, NCB की केंद्रीय टीम ने समीर वानखेड़े को आर्यन खान सहित 6 अन्य मामलों की जाँच से हटाया, वानखेड़े को हटाए जाने पर बोले मलिक- ‘समीर वानखेड़े को आर्यन खान मामले समेत पांच केसो से हटा दिया गया है, इन सब में हैं 26 केस, जिनकी जांच की है ज़रूरत, ये तो बस है शुरुआत, अभी सिस्टम को साफ करने के लिए बहुत कुछ करना है बाकी और हम ये करेंगे’, क्रूज ड्रग्स केस सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं दिग्गज NCP नेता नवाब मलिक ने उठाये थे समीर वानखेड़े की कार्यशैली पर सवाल

क्रूज ड्रग्स केस से हुई वानखेड़े की छुट्टी पर बोले मलिक
क्रूज ड्रग्स केस से हुई वानखेड़े की छुट्टी पर बोले मलिक

Leave a Reply