‘भले ही यह 90 दिन की सरकार हो लेकिन 50 दिन में क्या किया’- सिद्धू का सीएम चन्नी पर करारा वार: पंजाब की राजनीति में जारी सियासी तपिश नहीं ले रही थमने का नाम, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भले ही ले लिया हो अपना इस्तीफा वापस, लेकिन अब तक नहीं बदले हैं ‘गुरु के सुर’, पंजाब कांग्रेस के प्रधान पद से इस्तीफा वापस लेते ही सिद्धू ने साधा चन्नी सरकार पर निशाना, कहा- ‘भले ही यह 90 दिन की है सरकार, लेकिन पंजाब के ड्रग्स और बेअदबी के दो बड़े मुद्दों पर इस सरकार ने 50 दिन में क्या किया, इस सरकार ने भी नशे की रिपोर्ट खोलने और बेअदबी में इंसाफ की दिशा में नहीं दिखाई कोई दिलचस्पी’, साथ ही सिद्धू ने साधा अमरिंदर पर जमकर निशाना, कहा- क्या सिर्फ मेरे लिए ही है मर्यादा, 80 साल के बुजुर्ग के लिए नहीं है कोई मर्यादा, जब मैं करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने गया तो मुझे क्या क्या नहीं कहा गया, मैं बार-बार पार्टी के संदेश कैप्टन के पास लेकर गया लेकिन उन्होंने नहीं माना, इसलिए बेअदबी और नशे की वजह से कुर्सी पलट गई’, वहीं मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बोले सिद्धू- ‘ना तो पार्टी और ना ही आलाकमान तय करेगा सीएम चेहरा, बल्कि प्रदेश की जनता और कार्यकर्त्ता तय करेंगे की कौन बनेगा सीएम, अगर मुझे होती सीएम पद की लालसा तो नहीं देता पार्टी प्रधान के पद से इस्तीफा’

सिद्धू का सीएम चन्नी पर करारा वार
सिद्धू का सीएम चन्नी पर करारा वार

Leave a Reply