नमाज की खाली जगह पूजा होने पर भड़के ओवैसी, कहा- ये है मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत:  गुरुग्राम में खुले में नमाज से जुड़ा मामला, कल सेक्टर-12 में उसी जगह की गई गोवर्धन पूजा, जहां पढ़ी जाती थी जुमे की नमाज,  इस पूजा में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी हुए शामिल, मामले को लेकर गर्माई राजनीति, भड़के AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान- ‘शुक्रवार की नमाज का विरोध इस बात का है सटीक उदाहरण, ये “प्रदर्शनकारी” हो गए हैं कितने कट्टरपंथी, यह मुसलमानों के प्रति है सीधी नफरत,  हफ्ते में एक बार 15-20 मिनट के लिए जुमे की नमाज़ अदा करना किसी को कैसे कर रहा है आहत’, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस भी है अलर्ट मोड पर 

नमाज की खाली जगह पूजा होने पर भड़के ओवैसी
नमाज की खाली जगह पूजा होने पर भड़के ओवैसी

Leave a Reply