बालासोर रेल हादसे पर बोले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, ट्वीट कर कहा- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में जरा सी भी नैतिकता बची है तो इस अक्षम्य अपराध के लिए उन्हें अपने पद से त्याग पत्र देते हुए, देश की जनता से यह कहते हुए माफी मांगनी चाहिए की वो अयोग्य, अकर्मण्य और नाकारा रेल मंत्री है, ट्रेनों को दुर्घटना से बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच का विडियो जारी करके रेल को दुर्घटनाओं से बचाने का झूठा दावा करने वाले रेल मंत्री के कार्यकाल में कल हुई भीषण रेल दुर्घटना रेलवे के काले अध्याय के रूप में लिखी जाएगी, जिस सुरक्षा कवच की बात रेल मंत्री ने विगत महीनों में विडियो जारी करके कही वो सुरक्षा कवच दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेनों में था या नहीं और था भी तो इसकी सीबीआई से होनी चाहिए जांच