राजस्थान में एक बजरी कारोबारी के ठिकानों पर आज चल रही है सीबीआई की कार्रवाई, इस मामले को लेकर बोले RLP के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, एक्स पर पोस्ट कर कहा- राजस्थान के एक बजरी कारोबारी के ठिकानों पर आज सीबीआई द्वारा कार्रवाई करने की सूचनाएं मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही है प्राप्त, पूर्ववती कांग्रेस सरकार और उससे पहले की भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस बजरी कारोबारी व इसके ग्रुप ने राज्य में समानांतर सरकार चलाई और बजरी की दरों को पहुंचा दिया आसमान पर, बजरी लीज की आड़ में प्रदेश की नदियों के अस्तित्व को बिगाड़ दिया, पर्यावरण के साथ किया जमकर खिलवाड़, लेकिन सिस्टम खामोश रहा क्योंकि सरकार के आला अधिकारी और बड़े पुलिस अफसर चहेते स्थानों पर पोस्टिंग के लिए बैठे रहते थे इस बजरी कारोबारी की शरण में, राजस्थान की जनता के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बजरी को लेकर प्रदेश में किए बड़े जन-आंदोलन, बाड़मेर जिले के पचपदरा -बालोतरा, डूंगरगढ़, कोलायत, नागौर जिले के रियां बड़ी, भीलवाड़ा, नोहर, बाड़मेर के धोरीमन्ना तथा टोंक में गत वर्ष किए बड़े जन-आंदोलन, आज सीबीआई की जो कार्रवाई हुई है, वो कार्रवाई हो जानी चाहिए थी बहुत पहले, मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है इस बजरी कारोबारी और इससे संबंधित ग्रुप के खिलाफ प्रदेश में जितने भी मुकदमे व परिवाद है दर्ज, उन सभी की जांच दे देनी चाहिए सीबीआई को