हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य व कांग्रेस नेता पप्पू कुरैशी के बीच हुई हॉट टॉक

blmuk
blmuk

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, अक्सर चर्चाओं में रहने वाले जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बाल मुकुंदाचार्य फिर आए एक्शन में, बाल मुकुंदाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जिसमें विधायक बाल मुकुंदाचार्य की भट्टा बस्ती इलाके में नशा बेचने वालों को लेकर कांग्रेस नेता पप्पू कुरैशी से हुई हॉट टॉक, भट्टा बस्ती में पानी, बिजली, अतिक्रमण सहित नशे का कारोबार फैलने की शिकायतों पर पहुंचे थे विधायक बाल मुकुंदाचार्य, इस दौरान कांग्रेसी नेता पप्पू कुरैशी और स्थानीय पार्षद सहित अन्य लोग भी वहां पहुंच गए, इस दौरान पप्पू कुरैशी और विधायक बाल मुकुंदाचार्य की तू तू मैं मैं हो गई शुरू, कुरैशी ने इस दौरान कहा- पहले तो आप अपने साथ खड़े लोगों से नशा छुड़वा दीजिए, इस पर विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने कहा- नशे सब बंद होंगे, फालतू में बदतमीजी मत करों, ये कर रहा है महौल खराब, झगडे करवाएगा यहां, नशा बेचने वालों का नहीं होता कोई जाति और धर्म, नशे वाले बर्दाश्त नहीं, नई नस्ल नशे से हो रही खराब, पप्पू कुरैशी ने इस पर आरोप लगाते हुए कहा- आप हिंदू मुस्लमान करा सकते हो, विकास नहीं

Leave a Reply