राजस्थान में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर आज से तूफानी दौरे पर रहेंगे सांसद बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद आज जोधपुर और अजमेर में उठाएंगे युवाओं की आवाज, छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल प्रदेश के 8 संभागों में करेंगे सभाएं और इसके बाद 14 सितंबर को जयपुर में होगी महारैली, छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग, युवाओं व बेरोजगारों को उनका हक दिलवाने के लिए सांसद बेनीवाल करेंगे सभाएं, छात्र अधिकार युवा हुंकार रैलियों को सांसद बेनीवाल करेंगे संबोधित, सांसद बेनीवाल आज 8 सितंबर को सुबह जोधपुर मुख्यालय पर तो दोपहर में अजमेर मुख्यालय पर, 9 सितंबर को सुबह बीकानेर मुख्यालय पर तो दोपहर में सीकर मुख्यालय पर, 11 सितंबर को सुबह अलवर मुख्यालय पर तो दोपहर में भरतपुर मुख्यालय पर, 12 सितंबर को सुबह कोटा मुख्यालय पर तो दोपहर में उदयपुर मुख्यालय पर करेंगे छात्र सभाएं, इसके बाद राजधानी जयपुर में 14 सितंबर को करेंगे छात्र महारैली