d1c7fbc4 db31 4d25 aaa9 8eded52fe24a
d1c7fbc4 db31 4d25 aaa9 8eded52fe24a

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुए केंद्रीय नेताओं के दौरे, कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं की शुरू हुई प्रदेश में सभाएं, आगामी 10 सितंबर को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी आएंगी राजस्थान, टोंक जिले की निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र में करेंगी जनसभा को संबोधित, प्रियंका गांधी की सभा के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रियंका गांधी की सभा के लिए शुरू की तैयारियां, वहीं 9 सितंबर को कांग्रेस के संगठन महासचिव भी आएंगे राजस्थान, जयपुर में कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों की लेंगे बैठक, चुनावी तैयारियों पर करेंगे मंत्रणा, बीते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी रहे थे प्रदेश के दौरे पर, भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में आयोजित जनसभा को किया था संबोधित

Leave a Reply