राजस्थान के योजना भवन में बीती रात मिली नगदी व सोने के मामले की रालोपा प्रमुख व सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की, सांसद बेनीवाल ने कहा- राजस्थान की राजधानी जयपुर में सचिवालय से महज चंद कदम दूर, योजना भवन के बेसमेंट में 2 करोड़ 31 लाख की नगद बरामदगी व एक किलो सोने की सिल्ली मिलना यह स्पष्ट कर रहा है की राजस्थान में भ्रष्टाचार है चरम पर, सत्ता में बैठे नेताओं और आला ब्यूरोक्रेट्स के बिना ऐसा कार्य है असंभव, आखिर किस नेता और अधिकारी की सह पर यह चल चल रहा है खेल, इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने की है जरूरत, पूर्ववती वसुंधरा सरकार के समय जो अधिकारी सरकार की रीति नीति बनाने के लिए बैठे थे उच्च पदों पर, वो ही अधिकारी अब चला रहे है गहलोत सरकार को, ब्यूरोक्रेसी शासन पर है हावी, इस कारण जनता भी खुद को महसूस कर रही है ठगा सा, सरकारी भवन में इतनी बड़ी राशि मिलना बड़ा भ्रष्टाचार होने का है पुख्ता सबूत