Poonia’s attack on Gehlot government: राजस्थान के शासन स्थित योजना भवन में मिली नगदी व सोने के मामले ने भाजपा नेताओं को घर बैठे बिठाए गहलोत सरकार को घेरने का एक बड़ा मुद्दा दे दिया है. इस मामले को लेकर राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्र की एजेंसी से जांच करवाने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
सतीश पूनियां ने अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछले 4.5 सालों में राज्य में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित कर दिये हैं. कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के शासन में अधिकारी, मंत्री, पुलिस एवं निजी कंपनियों की मिलीभगत से राज्य की जनता की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है.
यह भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार की गंगोत्री पहुंच गई सचिवालय तक, योजना भवन में मिली नगदी मामले में BJP का CM गहलोत पर हमला
सतीश पूनियां ने कहा कि भ्रष्टाचार की इसी कड़ी में राज्य में भ्रष्टाचार का हाल-ए-बयां करने वाली ऐसी घटना कल 19 मई रात को जयपुर में हुई, जहां सचिवालय से कुछ ही कदम दूर योजना भवन के बेसमेंट में एक अलमारी में 2.31 करोड़ रुपये नकद एवं एक किलो सोने की सिल्ली मिली है. यह घटना कांग्रेस राज में भ्रष्टाचारियों के बुलंद हौंसलों को बयान करती है कि अब सरकारी भवनों का ही इस्तेमाल काला धन एवं अपराध के सबूत छुपाने के लिये हो रहा है.
सतीश पूनियां ने कहा कि राज्य के मंत्री भी अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि राज्य सरकार इस मामले की निष्पक्ष जाँच नहीं करवाएगी एवं दोषियों को बचाने का प्रयास करेगी.