मोदी सरकार ने की बर्बरता की हद पार! चिदंबरम की पसलियों में हुआ फ्रेक्चर, तिवाड़ी के सर में लगी चोट: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, पिछले 3 घंटे से चल रही है पूछताछ, इस दौरान ED ने राहुल गांधी से मांगी उनकी बैंक डिटेल, तो वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर की गई बर्बरता को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो के जरिये साधा निशाना, सुरजेवाला ने कहा- ‘सारा दिन बीत गया, हमला है जारी, निशाना बना कर के.सी.वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल पर हमला बोला गया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के साथ पुलिस ने की धक्कामुक्की जिसकी वजह से उनकी बायीं पसलियों में हुआ है हेयरलाइन फ्रैक्चर, वहीं सांसद प्रमोद तिवाड़ी को भी फेंक दिया गया जमीन पर जिससे उनके सर में आई है चोट और पसली में हो गया है फ्रेक्चर, मोदी सरकार बर्बरता की कर गई है हर हद पार, क्या यह प्रजातंत्र है?, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया, हज़ारों जेलों में हैं बंद, प्रजातंत्र को रौंदा गया है, देश मोदी सरकार को नहीं करेगा माफ़’