योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ अखिलेश ने किया शायराना वार तो मौर्य ने पूछा- आपको दर्द क्यों?: यूपी में बीते जुमे की नमाज के बाद भड़की साम्प्रदायिक हिंसा करने वाले आरोपियों के खिलाफ जारी ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कसा तंज, पूर्व सीएम अखिलेश ने अपने शायराना अंदाज में किया ट्वीट, योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने ट्वीट कर कहा- अब अजायब-घर में ले जाकर रख दो ‘इंसाफ़ की तराज़ू’ को और कर दो ऐलान हुक्मरानों ने ही ले लिया है कानून हाथों में,’ इससे पहले हाल ही में जब हिंसा पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने की थी उपद्रवियों की धरपकड़, तब भी अखिलेश यादव ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए थे सवाल अखिलेश ने लिखा था- ‘उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात नहीं तो इंसाफ खो देगा अपना इकबाल, यूपी हिरासत में मौतों के मामले में न. 1, यूपी मानवाधिकार हनन में अव्वल, यूपी दलित उत्पीड़न में सबसे आगे. उधर, योगी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा- पिटाई दंगाईयों की हो रही है दर्द अखिलेश यादव को हो रहा है, इसका कारण क्या है?