संजीवनी प्रकरण में अदालत के फैसले पर बोले मंत्री शेखावत- सत्य की हुई जीत, गहलोत पर कसा तंज

img 6699
img 6699

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव मामले में हाईकोर्ट ने दी क्लीनचिट, हाईकोर्ट के फैसले पर अपनी केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- आज सत्य की हुई है जीत, किसी भी सत्य को झूठ के आडंबर से बहुत दिन तक नहीं ढंका जा सकता, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसते हुए मंत्री शेखावत ने कहा- अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं, अपने बेटे की पराजय और प्रदेश की जनता द्वारा भाजपा को विजय दिलाने की खींझ से उपजी मानसिकता के तहत जिस तरह झूठे केस में की गई थी मुझे घसीटने को कोशिश, आज राजस्थान उच्च न्यायालय ने उस केस को कर दिया है बंद और आगे भी कोर्ट के आदेश के बिना जांच नहीं करने का भी दिया है आदेश, कोर्ट का आदेश इस बात को करता है साबित कि मुझे फंसाने का किस तरह किया गया था कुत्सित प्रयास

Google search engine

Leave a Reply