गहलोत,पायलट, डोटासरा और टीकाराम जूली को लेकर मंत्री संजय शर्मा का बड़ा बयान

4268d7c9 98e3 490e 95ab f6acc7f6b470
4268d7c9 98e3 490e 95ab f6acc7f6b470

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में मंत्री संजय शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को लेकर दिया बड़ा बयान, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविन्द सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली को लेकर बोले मंत्री संजय शर्मा, कहा- पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली खुद को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने की कर रहे हैं कोशिश, वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत खुद को राज्य का मुख्यमंत्री मान चुके हैं और सचिन पायलट लगे हैं खुद को एक सशक्त नेता स्थापित करने में, मंत्री संजय शर्मा ने आगे कहा- अगर विपक्ष को सरकार के कामकाज में कोई कमी दिखाई देती है, तो उसे बताएं, अगर कांग्रेस का कोई बूथ स्तर का नेता भी सुझाव देगा, तो सरकार उसे स्वीकार करने के लिए है तैयार, राजस्थान में विपक्ष को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए, मंत्री ने आगे कहा- कांग्रेस के नेता बार-बार यह कह रहे हैं कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी, जो काल्पनिक बातें हैं, क्योंकि चुनावों में अभी चार साल से अधिक का समय है

Google search engine