jitu patwari vs amit shah
jitu patwari vs amit shah

मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह को नाक रगड़कर माफी मांगने की मांग की है. पटवारी ने शाह पर संविधान निर्मात्री भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है. कथित तौर पर शाह ने संसद में अंबेडकर के योगदान पर सवाल उठाए थे. पटवारी का दावा है कि शाह ने ऐसा जानबूझकर कर किया है. इसके लिए शाह को बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए.

इस पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पटवारी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी ने बाबा साहब के लिए क्या किया है, क्योंकि उनके कार्यकाल में अंबेडकर के सम्मान में कोई काम नहीं हुआ.

अब अंबेडकर के सम्मान की होड़ –

बाबा साहेब भीमराम अंबेडकर के योगदान का सम्मान करने के लिए कांग्रेस 27 जनवरी को महू में एक विशाल रैली आयोजित करने जा रही है. कांग्रेस ने यह भी कहा कि भाजपा और RSS ने संविधान को बदलने की कई बार कोशिश की है, और इसलिए यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं दे देते. वहीं इसके प्रतिउत्तर में भारतीय जनता पार्टी ने भी संविधान गौरव अभियान शुरू किया है, जो 25 जनवरी तक चलेगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के लिए अग्नि परीक्षा, अकेला पड़ा ‘हाथ’

संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बीजेपी ने ‘संविधान गौरव अभियान’ शुरू किया है. 11 जनवरी से संचालित इस 15 दिवसीय अभियान के तहत प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. अभियान के तहत प्रदेशभर में गोष्टियां और संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस अभियान का उद्देश्य भारतीय संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों को बढ़ावा देना है. अनुसूचित जाति, बुद्धिजीवी वर्ग, महिलाएं, युवा, हॉस्टल और कॉलेज विद्यार्थी इस अहम अभियान का हिस्सा बनेंगे. साथ ही साथ संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करना है. अभियान में संविधान की प्रतियों का वितरण होगा और संविधान के महत्व, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर चर्चा की जाएगी.

Leave a Reply