केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के बयान पर कसा करारा तंज, बीते दिन भारतीय जनता पार्टी ने सचिवालय का घेराव करने की कोशिश की, बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन से की थी पानी की बौछार, इस पर पार्टी के नेताओं का कहना था कि पुलिस ने चलाई गंदे पानी की वाटर कैनन, इस पर पीसीसी चीफ डोटासरा ने दिया था बयान कि हमने तो प्रशासन को कहा था कि जैसे लोग आएं, वैसा छोड़ देना पानी, अब प्रशासन से पूछेंगे कि कैसे लोगों के लिए कैसा पानी छोड़ा? हमें तो यह उम्मीद थी कि अच्छे लोग आएंगे और अच्छा पानी छोड़ेंगे, अब डोटासरा के बयान पर बोले मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ट्वीट कर कहा- गोविंद सिंह डोटासरा जी सत्ता के मद में देर तक सोते होंगे, इसलिए कभी कमल को खिलते नहीं देखा होगा, और जब कमल खिलता है अपने आसपास की गंदगी साफ कर देता है