केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, सीएम गहलोत व पायलट को बताया छोटे मियां बड़े मियां, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा- राजस्थान में नहीं है पीने का पानी, भ्रष्टाचार में डूबी हुई है सरकार, राजस्थान ने बिहार से भी किया टॉप, हमने बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ा था जन आंदोलन, कांग्रेस ने देश में लगाया था आपातकाल, देश के हजारों लोगों को किया था जेल में बंद, राजस्थान में आज झूठे वादों की है सरकार, सीएम गहलोत व पायलट है चट्टे बट्टे, लगा रहे हैं एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप, गहलोत कह रहे हैं अभी हमें लूटने दो, गहलोत व पायलट दोनों लड़ते भी हैं और राजस्थान की जनता की आंख में धूल भी झोंकते हैं, गहलोत व पायलट की जोड़ी यह जोड़ी नहीं तोडी है, राजस्थान की एकता को तोड़ने का काम इन दोनों नेताओं ने किया है, राजस्थान की जनता परेशान है