महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब को मिला ED का समन, राउत का तंज- ‘केंद्र का काम हुआ शुरू’: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी को लेकर गर्म हुई महाराष्ट्र की सियासत, महाराष्ट्र सरकार में परिवहन मंत्री अनिल परब को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में भेजा समन, मंगलवार सुबह 11 बजे ED के मुंबई स्थित दफ्तर पहुंचने के दिए गए आदेश, नारयण राणे की गिरफ्तारी के बाद अनिल परब का एक ऑडियो हुआ था वायरल, जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी को राणे को जल्द गिरफ्तार करने की हिदायत देते आ रहे थे नजर, परब को मिले ED के समन पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कसा तंज, कहा- ‘बहुत बढ़िया, जैसे ही जन आशीर्वाद यात्रा हुई समाप्त, अनिल परब को ईडी द्वारा उम्मीद के अनुरूप भेजा गया नोटिस, केंद्र सरकार ने अपना काम कर दिया है शुरू, भूकंप का केंद्र रत्नागिरी था और परब हैं जिले के प्रभारी मंत्री, पुरे घटनाक्रम को समझिए, लेकिन हम कानूनी रूप से इस लड़ाई को लड़ेंगे, जय महाराष्ट्र’
RELATED ARTICLES