गुर्जर महापंचायत में किरोडी सिंह बैंसला के फैसले से नाखुश दिखे कई गुर्जर नेता: राजस्थान बंद की चेतावनी के साथ बयाना के अड्डा (पीलूपुरा) में गुर्जरों की महापंचायत खत्म, गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने की घोषणा, बैंसला ने सरकार को दिया एक नवंबर तक का समय, कहा- ‘अगर मांगें नहीं मानी तो करेंगे पूरा राजस्थान बंद’, हालांकि गुर्जर आए थे आंदोलन की तैयारी के साथ, लेकिन किरोडी सिंह बैंसला ने दिया फसल बुआई का समय होने का हवाला, कहा- ‘एक नवंबर तक पूरा हो जाएगा फसल बुआई का काम भी, तब तक सरकार ने नहीं मानी सभी मांगे तो पूरे राजस्थान में करेंगे बड़ा आंदोलन,’ हालांकि बैंसला की घोषणा से कई गुर्जर नेता दिखे नाखुश भी, उनका कहना कि फिर अभी क्यों बुलाई महापंचायत भी, बात सिर्फ 15 दिन की ही थी, तो इस कोरोनाकाल मे पंचायत भी बुलाई जा सकती थी 15 दिन बाद ही
RELATED ARTICLES