ममता का मिशन महाराष्ट्र! आदित्य ठाकरे-राउत से हुई मुलाकात, नवाब बोले- कांग्रेस बिना संभव नहीं..:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC मुखिया ममता बनर्जी दो दिन के दौरे पर मंगलवार को पहुंचीं मुंबई, बनर्जी ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और शिवसेना नेता संजय राउत से की मुलाकात, स्वास्थ्य कारणों के चलते उद्धव से नहीं हो पाई मुलाकात, बनर्जी के इस दौरे के बाद से एक बार फिर से बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे की चर्चा तेज, ममता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार से बुधवार को करेंगी मुलाकात, ममता के दौरे को लेकर NCP नेता नवाब मलिक का बयान- ‘ममता दीदी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और कल दोपहर 3 बजे पवार साहब से करेंगी मुलाकात, हर पार्टी को अपना आधार बढ़ाने का प्रयास करने का है पूरा अधिकार, लेकिन कांग्रेस को बाहर रखकर बीजेपी के विरोधियों को एकजुट करना है असंभव, कांग्रेस को छोड़कर एक संयुक्त विपक्षी मोर्चा नहीं है संभव, पवार साहब भी कई बार इसे कर चुके हैं स्पष्ट’, ममता के मिशन को नवाब मलिक ने दिया बड़ा धक्का