बेनीवाल ने ओम बिरला से की मुलाकात, बहरीन नहीं जा पा रहे होनहार खिलाड़ियों की मदद की उठाई मांग: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की मुलाकात, संसद में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से की मुलाकात, बहरीन में आयोजित होने हैं एशियन यूथ पैरा गेम्स 2021, इन गेम्स में भाग लेने जा रही राजस्थान के सीकर जिले की दृष्टिबाधित एथलीट शालिनी चौधरी और उसकी अभिभावक साथ ही बीकानेर के एक एथलीट विकास भाटिवाल के मामले में हुई मुलाकात, इन दोनों होनहार खिलाड़ियों के पासपोर्ट और वीजा में खामी के चलते आ रही है परेशानी, पासपोर्ट से संबंधित जानकारी जिम्मेदारों की खामी से वीजा पर अंकित कर दी गई है गलत, अधिकारियों की गलती की वजह से होनहार खिलाड़ी नहीं जा पा रहे हैं बहरीन, बेनीवाल ने ओम बिरला को दी मामले की जानकारी, लोकसभा अध्यक्ष से किया आग्रह, मामले में हस्तक्षेप करके समाधान करवाने की रखी मांग, जिससे दोनों होनहार खिलाड़ी बहरीन जाकर भारत का नाम कर सकें रोशन, मामले को लेकर खेल एवं युवा मामलात मंत्री अनुराग ठाकुर जी को भी बेनीवाल ने लिखा पत्र