कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ, GST= गृहस्थी सर्वनाश टैक्स- राहुल गांधी: बढ़ती महंगाई से आम आदमी की टूटी कमर, इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा खाने की कई चीजों पर लगाए गए TAX ने किया आग में घी डालने का काम, दूध, दही, पनीर सहित अन्य पैक्ड खाद्य प्रदार्थों पर सरकार ने लगाया GST, इसे लेकर विपक्ष सड़क से लेकर संसद तक केंद्र सरकार के खिलाफ उठा रहा है आवाज, इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए केंद्र पर साधा निशाना, लिखा- महंगाई से जूझती जनता के लिए ‘गब्बर’ की रेसिपी, कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ, ‘मित्रों’ की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये GST वापस लेना भी होगा,’ यही नहीं राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक फोटो शेयर करते हुए GST की नई परिभाषा भी बताई, जिसके अनुसार- ‘GST= गृहस्थी सर्वनाश टैक्स’

‘महंगाई से जूझती जनता के लिए 'गब्बर' की रेसिपी...’
‘महंगाई से जूझती जनता के लिए 'गब्बर' की रेसिपी...’

Leave a Reply