सांवलिया जी के दर्शनों के साथ मैडम राजे आज करेंगी मेवाड़ यात्रा का आगाज, तैयारियां पूरी: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज से मेवाड़ और अजमेर संभाग के चार दिन के दौरे पर, कुछ ही देर में पहुंचेंगी जयपुर एयरपोर्ट से चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी CHC हैलीपेड, सांवलिया जी के दर्शन के साथ शुरू होगी यात्रा, आज से 26 नवंबर तक देवदर्शन यात्रा के दौरान मैडम राजे का टटोलेंगी सियासी नब्ज, सियासी जानकार इस यात्रा को मान रहे अगले चुनावों का शंखनाद, सांवलिया से प्रतापगढ़ के लसाड़िया में धरियावद के दिवंगत विधायक गौतम मीणा के घर जाकर जताएंगी शोक, फिर बांसवाड़ा के अरथूना में पूर्व राज्यमंत्री दिवंगत जीतमल खांट के घर और बांसवाड़ा में भवानी जोशी के घर जाकर शोक जताने का कार्यक्रम, शाम को मैडम राजे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में करेंगी दर्शन, ऐसे ही अगले चार दिन का कार्यक्रम है तय

सांवलिया जी के ढोक लगाकर मैडम राजे करेंगी 'देवदर्शन यात्रा' का आगाज
सांवलिया जी के ढोक लगाकर मैडम राजे करेंगी 'देवदर्शन यात्रा' का आगाज

Leave a Reply