सत्ता के बाद अब संगठन की बारी! डोटासरा आज सोनिया से मुलाकात कर टीम के विस्तार पर करेंगे मंथन: मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद अब संगठन में विस्तार की तैयारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा कुछ ही देर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात, संगठन के विस्तार और टीम डोटासरा के गठन पर होगी चर्चा, साथ ही डोटासरा का प्रभारी अजय माकन, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा प्रभारी पवन बंसल, कर्नाटक प्रभारी और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से भी मिलने का है कार्यक्रम, इस दौरान डोटासरा संगठन विस्तार और पार्टी गतिविधियों को लेकर शीर्ष नेताओं से करेंगे चर्चा, मंत्रिमण्डल पुनर्गठन के बाद अब जल्द ही प्रदेश संगठन में की जाएंगी नियुक्तियां, जिन वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में नहीं मिल पाई है जगह, कांग्रेस के उन विधायकों को पार्टी संगठन में राज्य स्तर से जिला स्तर तक दी जाएगी अहम जिम्मेदारी, साथ ही जिलाध्यक्षों की नियुक्ति भी है पाइप लाइन में

सत्ता के बाद अब संगठन की बारी
सत्ता के बाद अब संगठन की बारी

Leave a Reply