राजस्थान में पहले चरण की 12 सीटों के 114 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में हुई कैद, 57 फीसदी हुआ मतदान

0e86ea9c ed32 4a81 962e 80cb1062cd14
0e86ea9c ed32 4a81 962e 80cb1062cd14

राजस्थान में पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हुआ सम्पन्न, इन 12 सीटों के 114 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में हो गई कैद, पहले चरण के में प्रदेश की 12 सीटों पर 57.26 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर सीट पर 65.64 प्रतिशत वहीं सबसे कम करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर 49.29 प्रतिशत हुआ मतदान, वहीं अलवर में 59.79 प्रतिशत, भरतपुर में 52.69 प्रतिशत, बीकानेर में 53.96 प्रतिशत, चुरू में 62.98 प्रतिशत, दौसा में 55.21 प्रतिशत, जयपुर में 62.87 प्रतिशत, जयपुर ग्रामीण में 56.58 प्रतिशत, झुंझुनूं में 52.29 प्रतिशत, नागौर में 57.01 प्रतिशत, सीकर में 57.28 प्रतिशत हुआ मतदान, अब दूसरे चरण में 26 अप्रैल को प्रदेश 13 सीटों पर होगा मतदान, प्रदेश की टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा , कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर दूसरे चरण में होगा मतदान, सभी सीटों के 4 जून को आएंगे नतीजे

Leave a Reply