भाजपा के चाणक्य अमित शाह का कुछ ही देर में उदयपुर में शुरू होगा रोड शो

bhgnmg
bhgnmg

राजस्थान में भाजपा के मिशन 25 को लेकर केंद्रीय नेताओं के लगातार हो रहे दौरे, आज एक बार फिर भाजपा के चाणक्य अमित शाह है राजस्थान में, कुछ ही देर बाद अमित शाह उदयपुर से भाजपा के प्रत्याशी मन्ना लाल रावत के समर्थन में करेंगे रोड शो, इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी रहेंगे मौजूद, कुछ देर में महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचेंगे शाह, सड़क मार्ग से देहली गेट पहुंचेंगे अमित शाह, देहलीगेट चौराहे से शुरू होगा शाह का रोड शो, बैंक तिराहा, बापू बाजार, सूरजपोल होते हुए अस्थल चौराहा पहुंचेंगा रोड शो, रोड शो में रास्ते भर में शाह का कार्यकता करेंगे फूलो की वर्षा कर स्वागत, रोड शो मार्ग पर जुटने लगी भीड़

Leave a Reply