राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान, नागौर लोकसभा सीट के कुचेरा में मतदान के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, इस मामले की RLP के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने की निंदा, कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा- नागौर लोकसभा क्षेत्र के कुचेरा कस्बे में सत्ता पक्ष के इशारे पर स्थानीय नेताओं द्वारा जिस प्रकार मतदाताओं को डराने के लिए की गई कायराना हरकत, RLP तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं पर किया गया सुनियोजित हमला, जिसका लोकतंत्र में नहीं है कोई स्थान, भाजपा का यह कृत्य है निंदनीय, मामले को लेकर मैने राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से दूरभाष पर की है वार्ता, मतदान समाप्त होते ही मैं खुद पहुंच रहा हूं कुचेरा, मेरी सभी समर्थकों से अपील है की वो मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद कुचेरा पुलिस थाने के बाहर पहुंचे