4c2a42d3 804f 4824 b0bf 30d21f485ae3
4c2a42d3 804f 4824 b0bf 30d21f485ae3

लोकतंत्र के महापर्व का पांचवा चरण आज, पांचवें चरण में आज 8 राज्यों की इन 49 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, पांचवें चरण में आज 695 उम्मीदवारों की किस्मत होगी ईवीएम में कैद, पांचवे चरण में दिग्गज नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला, राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से, राहुल गांधी रायबरेली से,स्वास स्मृति ईरानी अमेठी से, चिराग पासवान हाजीपुर से, उमर अब्दुल्ला कश्मीर की बारामूला सीट से लड़ रहे हैं चुनाव, पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, उड़ीसा की 5, झारखंड की 3, जम्मू कश्मीर की 1, लद्दाख की 1 सीट पर हो रहा चुनाव, पांचवें चरण में बिहार की मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर, जम्मू कश्मीर की बारामुला, झारखंड की चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, लद्दाख की लद्दाख, महाराष्ट्र की डिंडोरी, भिवंडी, धुले, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर मध्य, पालघर, मुंबई उत्तर पूर्व, नासिक, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई दक्षिण, उड़ीसा की बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का, उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, केसरगंज, गोंडा, पश्चिम बंगाल की बैरकपुर, हावड़ा, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग, बनगांव, उलूबेरिया में हो रहा मतदान

Leave a Reply