breaking news
breaking news

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 10 राज्यों की 96 सीटों पर थमा प्रचार का शोर, 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, चौथे चरण में 96 सीटों पर 1717 प्रत्याशियों की किस्मत का होना है फैसला, चौथे चरण में मोदी सरकार के मंत्रियों से लेकर विपक्ष के कई दिग्गज राजनेताओं की सीटों पर भी होगा मतदान, जिसके चलते यह चरण माना जा रहा है काफी अहम, चौथे चरण की 96 सीटों में मोदी सरकार के 5 बड़े मंत्रियों से लेकर एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता सहित कई दिग्गज राजनेताओं की किस्मत है दांव पर, इस चरण में इन राज्यों की इतनी सीटों पर होगा मतदान
– अरुणाचल प्रदेश की 25 की 25 सीटों पर
– बिहार की 5 सीटों पर
– झारखंड की चार पर
– मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर
– महाराष्ट्र की 11 सीटों पर
– उड़ीसा की चार सीटों पर
– तेलंगाना की 17 की 17 सीटों पर
– उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर
– वेस्ट बंगाल की 8 सीटों पर
– जम्मू और कश्मीर की एक सीट प

Leave a Reply