विधायक हेमाराम चौधरी के छोटे भाई का निधन, सीएम गहलोत, पायलट सहित दिग्गजों ने जताया शोक: बाड़मेर से निकल रही दुखद खबर, गुढामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के भाई का निधन, हेमाराम चौधरी के छोटे भाई जैसाराम धतरवाल का हुआ निधन, बालोतरा के जानियाना गांव में किया गया अंतिम संस्कार, जैसाराम धतरवाल के निधन पर सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से जताया गया शोक, सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट, गुढामालानी से कांग्रेस विधायक श्री हेमाराम चौधरी के भाई के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, सचिन पायलट ने भी किया ट्वीट – गुढामालानी विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री हेमाराम चौधरी जी के अनुज भ्राता श्री जैसाराम चौधरी जी के निधन का दुखद समाचार हुआ है प्राप्त, इस मुश्किल घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं हेमाराम जी एवं उनके परिजनों के साथ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को संबल करें प्रदान’

navbharat times42
navbharat times42
Google search engine