मेरी सुरक्षा की चिंता छोड़ उन लोगों की सुरक्षा पर दें ध्यान, जो हैं जिहादियों के निशाने पर- जाने क्यों बोले डॉ किरोड़ी: बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को पत्र भेजकर धमकी देने का मामला, मामले के सामने आने के बाद डॉ किरोड़ी के हजारों समर्थकों ने जताई गहरी चिंता, प्रदेश के अलग अलग जिलों में सांसद किरोड़ी मीणा की सुरक्षा को लेकर सरकार को सौंपे जा रहे हैं ज्ञापन, ऐसे में डॉ किरोड़ी मीणा ने भगवान में विश्वास जताते हुए अपने समर्थकों का जताया आभार और सरकार से की मांग, ट्वीट कर कहा- मेरी जीवन सुरक्षा के लिए प्रदेश के हजारों युवा चिंतित हो सरकार को दे रहे हैं ज्ञापन, मैं उनके प्रति करता हूं कृतज्ञता ज्ञापित, सरकार से मांग है कि मेरी सुरक्षा की चिंता छोड़ उन लोगों की सुरक्षा पर दें ध्यान, जो हैं जिहादियों के निशाने पर, मैं हूं भगवान श्रीराम जी का भक्त, मानता हूं जीवन-मरण विधि हाथ के सिद्धांत को, ईश्वर ही मुझे पीड़ित, वंचित, शोषित व बेरोजगारों की आवाज उठाने की देते हैं शक्ति, भगवान की कृपा से आजीवन चलता रहेगा यह क्रम, जीवन की रक्षा भी वही करेंगे, चिंतित न हों, अपना सहयोग रखें जारी रखें

img 20220719 wa0171
img 20220719 wa0171

Leave a Reply