सवाईमाधोपुर में छात्रों के धरने पर पहुंचे किरोड़ी मीणा बोले- सरकार मांगों पर ले तुरंत संज्ञान, वरना…: राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे सवाईमाधोपुर, कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से की मुलाकात, जमवाय कॉलेज प्रबंधन की मनमानी के विरोध में दिया जा रहा है धरना, सांसद किरोड़ी मीणा खुद भी छात्र-छात्राओं के साथ बैठे सांकेतिक धरने पर, कलेक्ट्रेट के सामने जारी है छात्रों का धरना, स्टूडेंट्स कर रहे हैं कॉलेज की मान्यता रद्द करने और दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग, डॉ किरोड़ी लाल मीणा का बयान- ‘सवाईमाधोपुर कलेक्ट्रेट पर कड़ाके की सर्दी में बैठे छात्र-छात्राओं के पास पहुंचा धरना स्थल पर, गहलोत सरकार को छात्र-छात्राओं की न्यायोचित मांगों पर लेना चाहिए तुरंत संज्ञान, नहीं तो मुझे इन युवाओं के साथ इस कड़ाके की सर्दी में एक बार फिर करना पड़ेगा बड़ा आंदोलन, प्रदेश का युवा कांग्रेस सरकार से मांग रहा है अपना हक और इस लड़ाई में मैं इन युवाओं के हूं साथ’ किरोड़ी मीणा ने आंदोलन की आगे की रणनीति के लिए स्टूडेंट्स से की बात