बारिश-ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, सीएम गहलोत गिरदावरी करवाकर दें राहत- राठौड़: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हो रही कई जिलों में बारिश, तेज बारिश के साथ गिर रहे ओले, इस बारिश और ओलों से कई जिलों में रबी की फसल में हुआ भारी नुकसान, किसानों को हो रहे नुकसान को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट- ‘राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी रहने से रबी की फसलों को पहुंचा है काफी नुकसान, ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेर दिया है पानी, मेरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग है कि वह अन्नदाताओं के हित में जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसान भाइयों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा राशि कराएं सुनिश्चित’, मौसम विभाग ने आज भी जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की जताई है संभावना, मौसम विभाग की भविष्य वाणी ने किसानों के माथे पर खींच दी चिंता की लकीर