सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में शामिल मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के जयपुर स्थित अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट पर चला जयपुर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, करीब सवा दो घंटे में पूरी 5 मंजिला बिल्डिंग को कर दिया गया धराशायी, कॉर्नर के प्लॉट पर है और सर्विस रोड की जगह पर कब्जा करके बनाया गया था यह इंस्टिट्यूट, पेपरलीक मामले के मुख्य आरोपी की बिल्ड़िंग पर जेडीए के इस एक्शन का दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने किया स्वागत, लेकिन साथ सांसद मीणा ने आरोपियों की नामी-बेनामी सम्पत्ति को भी ध्वस्त कर कोचिंग में अध्ययनरत छात्रों की फीस वापस करने की गहलोत सरकार की मांग, डॉ किरोड़ी मीणा ने कहा- मैंने मांग की थी कि रामकृपाल की बिल्डिंग की तरह इन आरोपियों की सम्पत्ति को भी किया जाए ध्वस्त, जेडीए की अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग पर कार्रवाई है स्वागत योग्य, लेकिन सरकार सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण की नामी/ बेनामी संपत्तियों की जांच कर उन्हें सरकार क्यों नहीं कर रही जब्त/ध्वस्त? सुरेश ढाका के बाकी पार्टनर्स को क्यों नहीं पकड़ रही पुलिस? वहीं गहलोत सरकार को अधिगम कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों की ₹70-70 हजार की फीस लौटाने के लिए करनी चाहिए सुरेश ढाका की संपत्ति नीलाम, क्योंकि एडमिशन लेने वाले बच्चों का नहीं है कोई दोष, गांव से आने वाले इन बच्चों ने जैसे-तैसे तो किया था फीस का इंतज़ाम