ANM भर्ती 2018 में न्यायालय निर्णय अधीन रिजर्व 1041 पदों पर माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय की अनुपालना में नियुक्ति दिलवाने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से उनके सरकारी आवास पर प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) द्वारा लिखित ज्ञापन भी सौंपा सांसद बेनीवाल को, इस पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उन्हें नियुक्ति देने की उठाई मांग- सांसद हनुमान बेनीवाल ने लिखा- अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) द्वारा ANM भर्ती 2018 में न्यायालय निर्णय अधीन रिजर्व 1041 पदों पर माननीय हाईकोर्ट के निर्णय की अनुपालना एवं अन्य विभागों में नियुक्ति प्राप्त कर्मचारियों के समान नियुक्ति प्रदान करने की मांग को लेकर दिया है ज्ञापन, जिसके तहत न्यायालय द्वारा पारित निर्णय का भी दिया गया है हवाला, विगत दिनों अपने हक के लिए संघर्षत उक्त ANM द्वारा राजधानी में भी दिया गया था धरना भी, परन्तु आज तक इनकी माँग को शासन के स्तर से लगातार किया जा रहा है अनदेखा, इसलिए आपसे अनुरोध है की इस प्रकरण में माननीय हाईकोर्ट के निर्णय तथा अभ्यर्थियों की माँग को देखते हुए करें कार्यवाही, और जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेकर इनकी नियुक्ति हेतु संबंधित को निर्देशित करके आप द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत करवाने का करें श्रम