राजस्थान से जुड़ी बड़ी खबर, वरिष्ठ भाजपा नेता व सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने आज गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से की मुलाकात, इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर करोड़ों के घोटालों और गबन का आरोप लगाते हुए दल मंत्री बेढम को 10 मामलों की एक लिस्ट सौंपी और इन मामलों में एफआईआर दर्ज करने की मांग की, किरोड़ी मीणा ने मंत्री को छह पेज का ज्ञापन सौंपा, जिसमें DOITC महकमे में हुए फर्जीवाड़े और करोड़ों रुपए के गबन का किया जिक्र, मंत्री को दिए ज्ञापन में किरोड़ीलाल मीणा ने लिखा- पिछली सरकार ने तो नहीं दिया ध्यान, लेकिन अब राजस्थान में है भाजपा की सरकार, तो एफआईआर दर्ज करवाएं, जिस पर मंत्री ने किरोड़ी मीणा को उचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन, राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में करोड़ों रुपए के घोटाले के हैं आरोप, ये हैं एक या दो नहीं पूरे दस मामले, जिनमें की जा रही है मुकदमा दर्ज करने की मांग, छह पेज के इस मांग पत्र पर किरोड़ी लाल मीणा के हैं हस्ताक्षर, मंत्री को सौपें गए हैं दस्तावेजों में सरकारी दफ्तर में करोड़ों रुपए नगद मिलने, डीओआईटी में एक किलो सोना मिलने, गणपति प्लाज के लॉकर्स में पैसा और सोना मिलने जैसे मामले हैं शामिल