भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बोला हमला, प्रेस वार्ता करते हुए किरोड़ी मीणा ने सीएम गहलोत पर किए जमकर प्रहार, योजना भवन में मिली नगदी व सोने के मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- सीएम गहलोत केवल DOIT में ही ईडी बुला लें तो पता चल जाएगा की राजस्थान में कितना है घोटाला, यह पैसा कांग्रेस को पोषित करने में आ रहा है काम, अगर यहां घोटाला नहीं निकला, तो मैं छोड़ दूंगा राजनीति, आगे मीणा ने अपने बयान में कहा- आईटी घोटाले में जिस पर हम आरोप लगा रहे हैं 15-20 हजार करोड़ का घोटाला है इसकी जांच करवा ले ईडी से, सचिन पायलट और गहलोत दोनों ईडी के पास घोटाले की जांच के लिए जाएंगे तो मैं भी जाऊंगा उनके पीछे-पीछे, अगर सरकार जांच नहीं करवाएगी तो हम ईडी से जांच करवाने के लिए पत्र लिखेंगे और प्रकरण दर्ज करवाएंगे, सांसद किरोड़ी मीणा ने आगे कहा- आईटी के मंत्री हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री जो प्रदेश की नहीं देश भर की कांग्रेस चला रहे हैं, इसीलिए यह सचिन पायलट को नहीं बनने दे रहे हैं मुख्यमंत्री, इनकी मनमानी हम चलने नहीं देंगे और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हर सप्ताह घेरेंगे सरकार को